उन्होंने कहा कि अब हार का डर इतना सता रहा है कि चुनाव जीतने के लिए हनुमानजी की भी जाति बताने लगे हैं। रामगढ़ में भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार साफिया खान को नागिन बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आहूजा की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वे कुछ भी कह सकते हैं। वे खुद लंकेश हैं।