भाजपा ने 11 नवंबर को जारी पहली सूची में टोंक से मौजूदा विधायक अजीत सिंह मेहता को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, उसके बाद कांग्रेस की ओर से जारी 15 नवंबर को पहली सूची में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को टोंक से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था। 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है।