इसके तहत धनतेरस की रात ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर ने हनुमान सर्किल गांधी दर्शन के आगे 'स्वीप और मतदान करें' की खूबसूरत दीपमाला सजाई। दीपमाला में स्थानीय लोगों के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों ने दीपमाला में दीप जलाकर लोगों को सात दिसंबर को मतदान करने का संदेश दिया।