राजस्थान के फतेहपुर में दो गुटों में झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (14:20 IST)
नई दिल्ली। तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों राज्यों में मतदान चल रहा है। कई स्थानों पर आज सुबह से ही कतार दिखाई दे रही है। मतदान से जुड़ी हर जानकारी...

- राजस्थान विधानसभा चुनाव में तीन बजे तक 59% से अधिक मतदान
- तेलंगाना में 1 बजे तक 48 फीसदी लोगों ने डाले वोट 
- राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 41.37 प्रतिशत मतदान
 
- राजस्थान में वोटिंग के दौरान शेखावाटी के फतेहपुर में दो गुटों में झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस ने लाठीचार्ज किया
- राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 41.37 फीसदी मतदान। 
- तेलंगाना में दोपहर एक बजे तक 48.09 प्रतिशत मतदान। 
- केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वोट डाला। 
- सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 21.89 प्रतिशत मतदान 
- जयपुर के किशनपुरा पोलिंग बूथ पर 105 वर्षीय महिला ने किया मतदान।

- राजस्थान में कई स्थानों पर ईवीएम ने धीमी की वोटिंग की रफ्तार, मतदाता परेशान।
- राजस्थान में घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद बिना वोट दिए वापस लौटे मंत्री अर्जुनराम मेघवाल।
- बीकानेर के बूध नंबर 172 पर कई महिलाएं वोटिंग मशीन खराब होने के कारण बगैर वोट दिए वापस लौटीं।

- तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान के दौरान शुरुआती घंटों में तीव्र गति से मतदान हुआ है। 

- तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 10.15 फीसदी मतदान।
- केंद्रीय खेलमंत्री मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर के बूथ नंबर 252 में वोट डाला।
- मशहूर बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट कर बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। इसलिए वो वोट नहीं डाल पा रही हैं।
 
- राजस्थान में कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने से शुरू नहीं हो सका मतदान। 
- सचिन पायलट को बहुमत से सरकार बनाने की उम्मीद, कहा- पिछले 5 सालों से जनता के बीच। 
- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन में वोट डालने पहुंचीं।

- तेलंगाना की नगरकुरनूल सीट पर कांग्रेस और टीआरएस कार्यकर्ताओं में झड़प। 
 
- पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील। पीएम ने ट्वीट किया, 'राजस्थान में आज मतदान का दिन है। राज्य के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।'
- राजस्थान में 8 बजे से वोटिंग जारी। राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। 
- तेलंगाना में सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान। राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट।

- तेलंगाना के कृषिमंत्री टी. हरीश राव ने डाला वोट। 
- इससे पहले मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुका है। मतगणना 11 दिसबंर को होगी। 
- दोनों ही राज्यों में कई मतदान केंद्रों पर आज सुबह से कतार दिखाई दी।
 
- राजस्थान में 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2,47,22,365 पुरुष तथा 2,27,15,396 महिला मतदाता हैं। इनमें से पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 है।
- राजस्थान में मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है और ईवीएम के साथ-साथ पूरे राज्य में वीवीपैट मशीनों का उपयोग पहली बार हो रहा है।
 
- राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 2,274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
- राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन होने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी