कांग्रेस की नीयत में खोट थी : शर्मा ने कहा कि अगर वे 6 साल पहले हमारे युवाओं को नौकरी दे देते तो इनका क्या जाता? क्योंकि इनकी नीयत में खोट थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इसी तरह का काम किया है। उसने झूठ व लूट की राजनीति की है। उन्होंने भ्रष्टाचार की राजनीति की है। इसलिए वे किसान, मजदूर के बेटे को रोजगार नहीं देना चाहते थे।
आदिवासी गौरव दिवस मनाने की घोषणा : मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। हमारी सरकार भी हर इलाके में 15 नवंबर को 'आदिवासी गौरव दिवस' मनाएगी। राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।(भाषा)