वहीं बीते 24 घंटे में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा व पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा सम (जैसलमेर) में 16.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।(भाषा)