NEET candidate hanged himself: कोटा में रहकर पढाई कर रहे बिहार के 18 वर्षीय एक नीट अभ्यर्थी ने मंगलवार तड़के अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कमरे से बरामद कथित सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि उसके इस कदम के पीछे न तो उसका परिवार और न ही नीट-यूजी (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कारण है।
आत्मघाती कदम की वजह नहीं बताई : पुलिस के अनुसार कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें छात्र ने लिखा है कि उसके इस फैसले के लिए न तो उसका परिवार और न ही नीट परीक्षा की तैयारी जिम्मेदार है। भारद्वाज ने बताया कि नोट में छात्र ने अपने इस आत्मघाती कदम की वजह नहीं बताई। उन्होंने बताया कि छात्र ने यह भी अनुरोध किया है कि उसका नाम, परिवार का विवरण या फोटो मीडिया के साथ साझा न किया जाए।
उन्होंने बताया कि छात्र के इस कदम के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। भारद्वाज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है, जो उसके परिवार के सदस्यों के यहां पहुंचने के बाद किया जाएगा। देश के कोचिंग हब कोटा में इस साल छात्र आत्महत्या का यह 11वां मामला है। पिछले साल यह संख्या 17 थी।(भाषा)