Rajasthan news in hindi : राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में आज भी स्थिति तनावपूर्ण नजर आ रही है। बुधवार रात निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और एक वाहन में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की। पुलिस नरेश मीणा की तलाश कर रही है।
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का हाथ छोड़कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के समय चौधरी समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे। चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
जानकारी के अनुसार, मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस ने मीणा और उनके समर्थकों से मतदान केंद्र के बाहर से हटने को कहा ताकि मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ केंद्र से निकल सके लेकिन मीणा के समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए और पुलिस पर पथराव किया।