राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (09:14 IST)
rain in rajasthan : राजस्थान में बारिश (rain in rajasthan) का दौर अभी जारी रहने की संभावना है और अगले 2 हफ्तों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग, जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर (Jaipur), अजमेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 
मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना : इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आने तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम, मध्यभारत में सक्रिय मानसून, कई राज्यों में मूसलधार बारिश
 
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितंबर से मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है, वहीं 27 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

ALSO READ: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, 4 लोगों की मौत, हलद्वानी में 337 मिमी
 
पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जालोर के जसवंतपुरा में 30 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ में 20 मिलीमीटर और पावटा, माउंट आबू, मंडावर, नादौती व शाहपुरा में 10-10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी