उन्होंने कहा कि बहुत ही दर्दनाक घटना है। हमारे परिवार के सात स्कूली बच्चों को भगवान ने हमसे छीन लिया। इस हादसे में 28 बच्चे घायल हो गए। जैसे ही मुझे इस घटना की जानकारी मिली। मुझे बहुत आघात लगा। मैं तथा झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह तत्काल दिल्ली से यहां के लिए रवाना हो गए।मनोहरथाना में हुआ हादसा बहुत ही दर्दनाक घटना है। हमारे परिवार के 7 स्कूली बच्चों को भगवान ने हमसे छीन लिया। इस हादसे में 28 बच्चे घायल हो गए। इस घटना से मुझे बहुत आघात लगा।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 25, 2025
शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी स्कूलों का सर्वे करवाए। जहाँ भी स्कूल जर्जर अवस्था में हैं, ऐसे स्कूलों से… pic.twitter.com/nDMT6S56Qs