weather update : राजस्थान में 23 सितंबर से मानसून की वापसी की स्थितियां बन रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल में आज हल्की बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है, वहीं उत्तर पूर्व राज्यों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में शुष्क रहेगा मौसम : राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में बारिश संबंधी गतिविधियों में पिछले कुछ दिन में कमी दर्ज की गई है, लिहाजा अब हफ्ते भर मौसम शुष्क रहने व आमतौर पर बारिश नहीं होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा पूर्वी राजस्थान में कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश होने और बादल गरजने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश में फिर बारिश की संभावना : मौसम विभाग के मुताबिक 23 सितंबर से प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में धूप खिली रहेगी।