रक्षा बंधन भाई-बहन के अनन्य प्रेम का त्योहार है। राखी पर्व, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत तो करता है। साथ ही यह पर्व वचनबद्धता व रक्षा का त्योहार है। आप भी अपनी बहन को राखी के पवित्र त्योहार पर उसकी राशि अनुसार तोहफा दें ताकि वह उसके लिए शुभ फलदायक रहे।