रक्षाबंधन यानि उत्साह, उमंग, मस्ती, उपहार सजना संवरना, खाना-पीना और मायके में परिवार के साथ मौज करना। लेकिन इस खुशियों भरे माहौल में कहीं कुछ ऐसा भी है, जो आपको बीमार कर सकता है....जी हां, यह आपका स्वास्थ्य बुरी तरही खराब कर सकता है... अगर नहीं जानते तो जरूर पढ़िए वह पांच चीजें, जो आपकी सेहत को खराब कर सकती हैं -