2. आरामदायक फुटवियर पहनें: स्पोर्ट शू, कंफर्ड चप्पल या बारिश में घूमने लायक अलग से जो फुटवियर मिलते हैं उन्हें ही पहनें। वॉटरप्रूफ जूते होना चाहिए। आसानी से पहने जा सकने और उतारे जा सकने वाले ही फुटवियर पहनें।
5. रेनकोट और छतरी: बारिश के मौसम में आपके पास रेनकोट और फोल्डिंग वाली छतरी जरूर होनी चाहिए। बारिश में भीगने के अपने ही मजे होते हैं परंतु इससे आपकी सर्दी जुकाम भी हो सकता है और आप बीमार भी पड़ सकते हैं। बारिश से अपने सामान को बचाने के लिए भी इंतजाम करें। जैसे मोबाइल, पर्स, कपड़े, रुपए आदि। इसके लिए पॉलीथिन का उपयोग कर सकते हैं।