वैदिक राखी:-
शास्त्रानुसार इसके लिए 5 वस्तुओं का विशेष महत्व होता है, जिनसे रक्षासूत्र का निर्माण किया जाता है। इनमें दूर्वा (घास), अक्षत (चावल), केसर, चंदन और सरसों के दाने शामिल हैं। इन 5 वस्तुओं को रेशम के कपड़े में बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावे में पिरो दें। इस प्रकार वैदिक राखी (Vaidik Rakhi) तैयार हो जाएगी।
2. भाई को लकड़ी के पाट पर बैठाकर बहन को कुश के आसन पर बैठना चाहिए।
3. राखी बांधते वक्त भाई और बहन को सिर ढककर रखना चाहिए।
5. वास्तु के अनुसार लाल, पीले और नारंगी रंग की राखी बांधना चाहिए। नीले, जामुनी, काले या कत्थई रंग की राखी न बांधें।
8. राखी बांधते वक्त काले, नीले, कत्थई या सफेद वस्त्र न पहनें। गुलाबी, पीले या नारंगी वस्त्र पहन सकते हैं।