राम नवमी से आरंभ करें श्रीराम के सरल मंत्र

हर प्रकार की सफलता के लिए पढ़ें राम के मंत्र

कहते हैं राम से बड़ा राम का नाम होता है। राम नाम की महिमा को स्वयं शिव ने भी स्वीकारा था। पुराणों में भी राम नाम का गुणगान वर्णित है। राम के सरल और छोटे मंत्रों का हर रोज अथवा राम नवमी पर जाप करने से मनचाही कामना पूरी होती है।


 
हर प्रकार की सफलता के लिए पढ़ें राम के संक्षिप्त मंत्र।
1. ॐ राम ॐ राम ॐ राम ।

2. ह्रीं राम ह्रीं राम ।

3. श्रीं राम श्रीं राम ।

4. क्लीं राम क्लीं राम।

5. फ़ट् राम फ़ट्।

6. रामाय नमः ।



7. श्री रामचन्द्राय नमः ।

8. श्री राम शरणं मम् ।

9. ॐ रामाय हुँ फ़ट् स्वाहा ।


 
FILE


10. श्री राम जय राम जय जय राम ।

11. राम राम राम राम रामाय राम ।

12. ॐ श्री रामचन्द्राय नम


वेबदुनिया पर पढ़ें