रामनवमी के दिन क्या करें कि धन बरसे

धन की लालसा हम सभी को होती है। श्री राम नवमी के दिन अगर सामान्य विधि-विधान से लेकिन संपूर्ण मन और चित्त से पूजन कार्य किया जाए तो अपार धन संपदा की प्राप्ति होती है।





 
* रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करें।

* नया घर, दुकान अथवा प्रतिष्ठान में पूजा-अर्चना कर प्रवेश किया जा सकता है। 

FILE


* नवरात्रि के नौंवे दिन यानी रामनवमी के दिन मां दुर्गा के नवमें स्वरूप सिद्धिदात्री की उपासना करें एवं अपनी शक्तिनुसार मां दुर्गा के नाम से दीप प्रज्ज्वलित करें।

* गरीब-असहाय लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान-पुण्य करें।



FILE


* राम का जन्मोत्सव इसी तरह मनाएं जैसे घर में कोई नन्हा शिशु जन्मा हो।

* नवमी के दिन कुंआरी कन्याओं को भोजन कराएं।

FILE


* कन्याओं को उपहारस्वरूप चीजें भेंट करें।

* किसी प्रकार के शुभ कार्य करने की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण दिवस है।

FILE


* श्रीराम नवमी के दिन रामरक्षास्त्रोत, राम मंत्र, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड आदि के पाठ से ना सिर्फ अक्षय पुण्य मिलता है बल्कि धन संपदा के निरंतर बढ़ने के योग जाग्रत होते हैं।

* किसी भी नए कार्य की शुरुआत, नया व्यवसाय आरंभ कर सकते है।

वेबदुनिया पर पढ़ें