Ram Navami Puja Vidhi: प्रभु श्रीराम का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन हुआ था। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार 17 अप्रैल 2024 बुधवार के दिन उनका जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रामदूत हनुमान जी की पूजा के बैगर रामनवमी का उत्सव अधूरा ही माना जाएगा। इस दिन रामजी के साथ ही हनुमानजी की पूजा भी की जाती है। आओ जानते हैं रामनवमी पर कैसे करें राम हनुमान की पूजा।
रामजी के साथ हनुमानजी की पूजा करने से श्रीरामजी प्रसन्न होते हैं और रामजी का गुणगान करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं। दोनों का आशीर्वाद मिल जाने से जीवन धन्य हो जाता है। यदि निम्नलिखित पूजा को मंत्रों के साथ करते हैं तो और भी अच्छा है। जैसे धूपं दीपम मंत्र सहित सभी पुष्पांजलि मंत्र के साथ पूजा करें। पूजा के पूर्व आचमन करें मंत्र के साथ।