आज दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो प्रभु श्रीराम को नहीं जानता हो। फिल्म, कार्टून और तमाम अन्य साधनों के अलावा प्रभु श्रीराम पर हो रहे विवाद ने वर्तमान में प्रभु श्रीराम को पुन: जन-जन तक पहुंचा दिया है।
- उसके पास श्रीराम से अधिक नाते-रिश्तेदार और भाई-बहन थे, फिर भी वह हार गया।
- रावण चारों वेदों का ज्ञाता, ज्योतिष शास्त्र और आयुर्वेद के कई सूत्रों का रचयिता, रावण संहिता और शिव तांडव शास्त्र लिखने वाला, यज्ञ और कर्मकाण्ड में कुशल था। वह महाज्ञानी और महापंडित था फिर भी श्रीराम से हार गया।