HIGHLIGHTS
• मंगलवार, 12 मार्च को माह-ए-रमजान का पहला रोजा।
• रजमान का महीना आज से शुरू।
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 में दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सोमवार की शाम इस्लाम के पवित्र महीने रमजान के चांद का दीदार हो गया तथा रमजान माह का पहला रोजा दिन मंगलवार, 12 मार्च को होगा। अत: देशभर की अलग-अलग मस्जिदों में चांद दिखने के साथ ही रमजान माह की विशेष नमाज़ तारावाही की शुरुआत भी हो गई है।
दिल्ली के चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद के अनुसार दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, राजस्थान के जयपुर, अलवर, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली, बिहार के पटना और कई अन्य शहरों में भी रमजान के महीने का चांद देखा जाने के कारण पहला रोजा मंगलवार को मनाया जाएगा तथा इस बार का रोजा करीबन 13 घंटे का होगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।