आपको बता दें कि रमजान के माह में मुस्लिम लोग रोजा यानी व्रत रख कर शाम में इफ्तार के समय उसे खोलते है। इसमें रोजा रखने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले ही सेहरी की रस्म पूरी की जाती है, जिसमें फल, दूध और अन्न की चीजों का सेवन करके दुआ पढ़ी जाती है, तत्पश्चात रोजा शुरू हो जाता है।