असम में हमलों की चेतावनी

रविवार, 12 अप्रैल 2009 (23:56 IST)
खुफिया एजेंसियों ने लोकसभा चुनावों के दौरान असम में हमले की चेतावनी दी है। उनके अनुसार ये हमले गुवाहाटी और पश्चिमी असम में किए जा सकते हैं।

एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंधित उल्फा और कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से विस्फोट कर सकते हैं। गुवाहाटी और गोलपारा जैसे इलाके इन संगठनों के निशाने पर हो सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि 20 सशस्त्र विद्रोही कोकराझार में घुस चुके हैं और ये लोग सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए नागरिकों को अपना निशाना बना सकते हैं। ये विद्रोही इस्लामिक युनाइटेड रिफॉरमेशन प्रोटेस्ट ऑफ इण्डिया, जैश ए मुहम्मद और मुस्लिम लिबरेशन टाइगर्स ऑफ असम के हैं।

पुलिस ने बताया कि उल्फा उग्रवादी भी 16 अप्रैल के पहले गुवाहाटी के पल्टन बाजार और मछखोवा जैसे व्यस्त इलाकों को अपना निशाना बना सकते हैं। इस काम के लिए उल्फा घुसपैठियों का सहारा ले सकती है। यह जानकारी सभी सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें