तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और कांग्रेस को लेकर की जा रही तमाम अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए कहा है कि दोनों पार्टियों के बीच संबंध काफी मधुर हैं और आने वाले वर्षों में ये और मजबूत होंगे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और फिल्म शख्सियत मुक्ता वी. श्रीनिवासन के 80वें जन्म दिवस पर यहाँ आयोजित समारोह में करुणानिधि ने कहा कि दोनों पार्टियों की विचारधारा लगभग समान है, जिसकी वजह से दोनों दल एक-दूसरे के काफी नजदीक हैं।
करुणानिधि ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस और द्रमुक के बीच संबंधों की शुरुआत हुई थी, जिन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के नेतृत्व ने और मजबूत किया है। (वार्ता)