कुंवारों को नहीं मिलेगा राशन कार्ड!

शनिवार, 23 जून 2012 (01:18 IST)
यह बात सुनकर आपको आश्चर्य होगा, लेकिन यह हकीकत है कि राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में कुंवारों को राशन कार्ड देने पर प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है।

राज्य के मरुस्थलीय इलाकों में लिंगानुपात के अंतर के कारण जहां लड़कों के सामने शादी का संकट खड़ा हो गया है वहीं राशन कार्ड नहीं बनने से गरीब कुंवारों के सामने एक और समस्या खड़ी हो गई है।

राशन कार्ड के अभाव में किसी वजह से अकेले रह गए कुंवारे व्यक्ति को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाने वाला राशन भी नहीं मिलेगा।

सरकार के इस अजीबोगरीब कदम से कुंवारे मायूस हैं और दुखी होकर कहते हैं कि हमने शादी नहीं करके कोई गुनाह नहीं कर डाला। दरअसल इन दिनों राजस्थान में नए राशन कार्ड बन रहे हैं। नए राशन कार्ड बनाने में यह शर्त लागू होने से लड़कों की संख्या के अनुपात में लड़कियों की संख्‍या कम होने के चलते बिन ब्याहे रह गए व्यक्तियों के लिए सरकार की यह शर्त परेशानी का सबब बन गई है।

सुनने में यह हास्यापस्पद भले ही लगे, लेकिन रसद विभाग इस मामले पर तर्क दे रहा है कि इससे फर्जी राशन कार्ड नहीं बनेंगे। जिला रसद अधिकारी उम्मीदसिंह पूनिया ने पूछे जाने पर कहा कि फर्जी राशन कार्ड बनाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें