जम्मू में बस दुर्घटना में 33 लोग जख्मी

शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (18:24 IST)
श्रीनगर। बालटाल आधार शिविर से आ रही एक बस जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के सुम्बल में पलट गई जिसमें 33 लोग जख्मी हो गए। इनमें से अधिकतर लोग अमरनाथ तीर्थयात्री थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बालटाल से श्रीनगर लेकर जा रही अमरनाथ तीर्थयात्रियों से भरी एक बस संबल में पलट गई। बस के चालक का एक मोड़ पर वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा जिससे यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में 33 व्यक्ति जख्मी हो गए। अधिकारी ने कहा कि जख्मी लोगों में अधिकतर अमरनाथ के तीर्थयात्री थे। इसमें कुछ स्थानीय लोग भी थे, जो बालटाल एवं गंदेरबल के बीच बस में सवार हुए थे।

अधिकारी ने कहा कि सभी जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें