'जयपुर में अंतिम साँस,अपने आप में एक संदेश'

गुरुवार, 30 जुलाई 2009 (16:47 IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर की पूर्व राजमाता तथा सांसद गायत्री देवी को सिटी पैलेस में सपत्नीक पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भावुक हो गए।

उन्होंने कहा कि मैं उनके निधन से भावुक भी हूँ और प्रभावित भी। लंदन से एयर एम्बुलेन्स से जयपुर आकर उनका अंतिम साँस लेना अपने आप में एक संदेश है।

गहलोत ने कहा कि हम सबको दुख है कि गायत्री देवी हमारे बीच नहीं रहीं। वह जयपुर, प्रदेश, देश और दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय थीं। उनके जाने से हर वर्ग गरीब और अमीर सभी को दुख पहुँचा है। उनकी कमी हर क्षेत्र में खलेगी।

उन्होंने कहा कि बीमार होने पर लंदन से एयर एम्बुलेन्स से जयपुर आकर उन्होंने यहाँ अंतिम साँस ली। जयपुर से उनका लगाव और शहर के प्रति प्रतिबद्धता अपने आप में यह एक संदेश है।

उन्होंने कहा कि गायत्री देवी बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी थीं मगर सामाजिक,शिक्षा, कला और खेल के क्षेत्रों में उनका काफी योगदान रहा है। मैं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और परिवारजनों को सांत्वना देने की परम परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें