मुंबई। अभिनेत्री जूही चावला के भाई बॉबी चावला का रविवार सुबह निधन हो गया। बॉबी ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह अप्रैल, 2010 से कोमा में थे।
जूही ने ट्विटर के जरिए कहा, 'यह एक संपूर्ण पटकथा है.. देखिए मेरे भाई ने क्या समय चुना था...उसने मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दिया.. इसकी (फिल्म) रिलीज देखी और चल दिया। जूही और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म ‘गुलाब गैंग’ दो दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
अप्रैल 2010 में गहरे आघात के बाद वह कोमा में चले गए थे। बॉबी सुपरस्टार शाहरूख खान की मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ में सीईओ रहे थे। (भाषा)