झारखंड में चार गार्डों को मारी गोली

सोमवार, 6 अप्रैल 2009 (17:39 IST)
झारखंड में संदिग्ध नक्सलियों द्वारा सोमवार रात किए गए हमले में एक निजी कंपनी के चार सुरक्षा गार्ड मारे गए, जबकि पाँचवाँ गंभीर घायल हो गया।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक एसपी हेमंत टोप्पो ने यहाँ कहा कि हमलावर चरमपंथी दल संयुक्त क्रांतिकारी समिति के सदस्य थे। यह समूह अभी अज्ञात है।

हमलावरों ने मौके पर तैनात पाँच सुरक्षा गार्डों के हाथ बाँध दिए और उन्हें गोलियों से भून दिया। यह घटना रात लगभग एक बजे की है।

अभीजीत समूह ने चकला क्षेत्र में अपने प्रस्तावित ऊर्जा संयंत्र के लिए इन गार्डों को तैनात किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मौके से एक पर्चा मिला था, जिसके आधार पर संगठन का नाम पता चला है। इस हत्या के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें