नेता ने की थी गैंगरेप पीड़िता से छेड़खानी

शनिवार, 12 जुलाई 2014 (21:50 IST)
FILE
ठाणे। पड़ोसी रायगढ़ जिले में इस महीने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 14 वर्षीय एक लड़की से घटना के दिन ही राकांपा के एक स्थानीय नेता ने भी छेड़खानी की थी।

गौरतलब है कि लड़की से दो युवकों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था। नाबालिग लड़की ने आगे जांच के दौरान पुलिस से कहा कि युवकों द्वारा बलात्कार किए जाने की घटना के दिन ही राकांपा के एक स्थानीय नेता ने भी कथित तौर पर उससे छेड़खानी की थी।

रोहा के डीएसपी अमोल जेंडे ने कहा, युवकों ने उसे नागोठाणे गांव के निकट हाईवे पर छोड़ा। उसे फंसा देखकर राकांपा की नागोठाणे शहर इकाई के प्रमुख संतोष मंडावकर ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की और कहा कि वह उसे उपनगरीय बोरिवली में छोड़ेगा, लेकिन वह उसे राजमार्ग पर एक गैराज में ले गया और कथित तौर पर एक कार में उसके साथ छेड़खानी की।

मंडावकर के खिलाफ कल आईपीसी की धारा 354ए(बी) यौन उत्पीड़न, धारा 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य पॉक्सो अधिनियम, 2012 की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मंडावकर फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें