रीवा (मप्र)। मध्यप्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर शाहपुर थानांतर्गत पहाड़ी गांव में 45 वर्षीय सख्तार खान ने अपनी दो पुत्रियों की सोए में मंगलवार की रात 12.30 बजे कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
मउगंज के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) कमलेश शर्मा ने गुरुवार को यहां बताया कि मृतक बच्चियों के नाम आफरीन (12) और उसकी बड़ी बहन आयशा बानो (15) हैं।
उन्होंने कहा कि सख्तार खान का मंगलवार को अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था और झगड़े के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई, जबकि उसकी 2 बच्चियां घर में ही थीं।
शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात दोनों बच्चियां रात में खाना खाकर सो रही थीं, तभी सख्तार ने कुल्हाड़ी से दोनों बच्चियों की गर्दन में वार किए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने सख्तार खान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)