महेन्द्र कर्मा के गनमैन का शव बरामद

बुधवार, 29 मई 2013 (19:04 IST)
FILE
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में 25 मई को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर हुए नक्सली हमले के बाद से लापता स्वर्गीय कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा के गनमैन पवन कोंडरा का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सुबह दरभा थाना क्षेत्र में घटना के बाद से लापता महेंद्र कर्मा के गनमैन पवन का शव जीरम घाटी के जंगल से बरामद किया है। पिछले चार दिनों में शव काफी क्षत विक्षित हो जाने से काफी दुर्गंध आ रही थी।

उल्लेखनीय है कि 25 मई को नक्सलियों ने दरभा थाना क्षेत्र के जीरम घाट में परिवर्तन यात्रा से लौट रहे कांग्रेस नेताओं के काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी कर 24 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

इस हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदकुमार पटेल, नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा एवं पूर्व विधायक उदय मुदलियार समेत 24 लोग मारे गए थे।

घटना के बाद से बीजापुर जिले के भोपालपट्नम निवासी स्वर्गीय कर्मा का गनमैन 27 वर्षीय पवन नामक आरक्षक लापता हो गया था। गोलीबारी के दौरान पवन की घटना वाले ही दिन मौत हो गई थी लेकिन उसका शव झाडियों के बीच दब जाने की वजह से दिखाई नहीं पड़ा था।

पवन के पिता टी सत्यनारायण की भी नक्सलियों ने लगभग दो वर्ष पहले पुलिस मुखबिरी के संदेह में हत्या कर दी थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें