मुझे आमिर से खतरा है-फैजल

शनिवार, 5 जनवरी 2008 (08:39 IST)
सिने अभिनेता आमिर खान के भाई फैजल खान ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अपने परिवार से खतरा है। फैजल ने आमिर से भी खुद को खतरा होने की बात कही।

फैजल ने बताया कि उन्हें उनके परिवार से खतरा है और उनका भाई आमिर खान भी उनको नुकसान पहुँचाना चाहता है।

फैजल ने फिल्मों में काम करने के सवाल पर कहा कि उन्होंने मेला और कई फिल्मों में काम किया है और अगर भविष्य में रोल मिला तो वे और फिल्में करना चाहेंगे।

फैजल खान के अनुसार वे अपनी पैतृक जमीन के कागजात बनवाने के लिए हरदोई आए हैं। उनकी पारिवारिक जमीन हरदोई जिले के शाहबाद तहसील के इख्तियारपुर गाँव में है।

फैजल ने बताया कि वे अहमद नगर मे जमीन खरीदना चाहते हैं। वे खुद को किसान साबित करने के लिए जमीन के कागजात बनवाने आए हैं। सूत्रों के अनुसार फैजल खान हरदोई जिले के एक सामान्य से होटल मे रुके हैं और कल वे रिक्शे से सफर करते हुए हरदोई में देखे गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें