ग्वालियर। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वामित्व वाले जयविलास पैलेस परिसर की झाड़ियों में बुधवार को दोपहर अचानक आग लग गई। महल के सुरक्षाकर्मियों ने झाड़ियों से धुआं उठता देख तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि 3 दमकल गाड़ियों ने कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। महल के सुरक्षाकर्मियों ने फोटोग्राफरों को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया। (भाषा)