उत्तरप्रदेश के गांवों में सूखा पड़ने से पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। ऐसा ही एक गांव है बांदा का सूखे पाठा। यहां साढ़े सात लाख रुपए के इनामी डकैत बलखड़िया गिरोह ने रोज 35 मटके पानी की मांग कर गांववालों के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है।
पानी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। डकैतों के इस दहशत भरे आदेश की पुलिस को खबर नहीं है। बारिश न होने से बुंदेलखंड में पानी का संकट छाया हुआ है। बांदा और चित्रकूट जिलों के पाठा क्षेत्र में तालाब, पोखर, झरने, चोहड़, कुएं आदि सब सूख गए हैं। गांववाले भले ही प्यासे रहें, पर भारी मशक्कत करके बारी-बारी से आसपास के जंगलों में रोज 35 मटके पानी डकैतों को पहुंचा रहे हैं।