‘फोर्स वन’ ने शुरू किया काम

मंगलवार, 24 नवंबर 2009 (14:32 IST)
मुंबई हमलों के लगभग एक साल बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (एनएसजी) की तर्ज पर राज्यों की सुरक्षा के लिए बने सुरक्षा बल ‘फोर्स वन’ ने आज से काम शुरू कर दिया।

216 कमांडो के पहले दस्ते को आज सुबह गोरेगाँव के एसआरपीएफ प्रशिक्षण मैदान में बल में शामिल किया गया। सभी कमांडो राज्यों की अपनी विशेष आतंकवाद निरोधक इकाई के सदस्य हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा सभी कमांडोज को कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है। इन्हें सभी आधारभूत सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी, जो इन्हें अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक इकाइयों के अनुसार काम करने की क्षमता देंगी। इस अवसर पर कमांडोज ने कई आतंकवाद निरोधक तकनीकों का भी प्रदर्शन किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें