कासरगोड। केरल के कासरगोड में शावर्मा खाने से एक 16 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 4 स्टूडेंट बीमार हैं। इस बीच, पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिगेलॉसिस या शिगेला नामक खतरनाक बैक्टीरिया के चलते लड़की की मौत हुई है। दिसंबर 2020 में भी केरल में इस तरह के मामला सामने आया था, जब 11 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी।
अटॉप्सी रिपोर्ट में देवनंदा नामक 16 वर्षीय लड़की की इस बैक्टीरिया से मौत की पुष्टि हुई है। लड़की का हृदय और दिमाग शिगेला बैक्टीरिया से संक्रमित हुआ था। अन्य 4 विद्यार्थियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दरअसल, शुक्रवार को शावर्मा खाने वाली लड़की देवनंदा की रविवार अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
देवनंदा की मौत के बाद पुलिस ने आइडियल कूल बार और फूड पॉइंट को सील कर दिया है और सिलसिले में संदेश राय और एनेक्स एम. को गिरफ्तार किया है। स्नेक बार के मालिक की पहचान अहमद के रूप में की गई है, जो फिलहाल फरार है।