Gujarat : गणेश पंडाल लगाते समय करंट से 1 की मौत, 7 लोग घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (18:24 IST)
1 died and 7 people were injured due to electric shock while setting up Ganesh Pandal : गुजरात के वड़ोदरा जिले के डबका गांव में गणेश पंडाल लगाते समय बिजली का करंट लगने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। मंगलवार रात करीब 11.45 बजे जब यह घटना हुई।
ALSO READ: भारतीय तटरक्षक का हेलीकॉप्टर गुजरात तट पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के 3 सदस्य लापता
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। वाडू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11.45 बजे जब यह घटना हुई, तब कई ग्रामीण पादरा तालुका के अंतर्गत एक गांव में एक मंदिर के पास आगामी गणेश उत्सव के लिए पंडाल लगाने में व्यस्त थे।
ALSO READ: गुजरात को भारी बारिश से राहत, IMD ने आंध्रप्रदेश के लिए जारी किया अलर्ट
पंडाल लगाते समय उन लोगों ने लोहे की छड़ पकड़ रखी थी। लोहे की छड़ ऊपर से गुजर रहे एक हाईटेंशन बिजली के तार में टकरा गई जिससे प्रकाश जाधव की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी 7 घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी