108 साल की बुजुर्ग महिला ने किया कमाल, केरल सरकार की परीक्षा पास की

शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (14:52 IST)
थेनी। केरल सरकार के साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित एक परीक्षा में तमिलनाडु के थेनी की रहने वाली 108 साल की एक महिला अव्वल आई है। तमिलनाडु के थेनी से केरल आई 108 साल की कमलकन्नी केरल सरकार के शिक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। दूसरी कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद कमलकन्नी का परिवार थेनी से वंदनमेडु आ गया, जो तमिल बहुल इलाका है और तमिलनाडु और केरल की सीमा पर है।
 
अम्मा के यहां आने के बाद परिवार इलायची की खेत पर काम करके अपना गुज़ारा करने लगा। तमिलनाडु के थेनी की रहने वाली कमलकन्नी की पैदाइश 1915 की है। केरल के इस क्षेत्र में भारी संख्या में तमिलनाडु से काम करने लोग आते हैं। कमलकन्नी ने 80 वर्षों तक यहां के खेतों में काम किया और इस दौरान उसे अपनी स्कूली शिक्षा पूरा करने का मौका नहीं मिला। आज कमलकन्नी 108 साल की हैं और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त हैं।(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी