09 girl students fell ill after eating food : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के एक मामले में 100 से अधिक छात्राएं अपने आवासीय विद्यालय में दोपहर का भोजन करने के बाद बीमार पड़ गईं, उन्हें उल्टी होने लगी और उन्होंने पेट दर्द एवं सिरदर्द की भी शिकायत की। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गढ़चिरौली जिले के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद खंडाते ने कहा, बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे स्कूल में छात्राओं को दोपहर का भोजन दिया गया। भोजन करने के कुछ समय बाद ही उन्हें उल्टी होने लगी और उन्होंने पेट दर्द एवं सिरदर्द की भी शिकायत की।
उन्होंने कहा, कुल 109 छात्राओं को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में, उनमें से 40 को गढ़चिरौली के सामान्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि 69 अन्य का धनोरा ग्रामीण अस्पताल में उपचार चल रहा है।