गुजरात में अज्ञात बुखार का कहर, 11 लोगों की मौत के बाद चिकित्सा दल तैनात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (19:22 IST)
11 people died due to unknown fever in Gujarat : गुजरात सरकार ने अज्ञात बुखार (unknown cause) के कारण एक सप्ताह में 11 लोगों की जान जाने के बाद कच्छ जिले की 2 तालुकाओं के 7 गांवों और उसके आसपास विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा 50 चिकित्सा दलों को तैनात किया है। राज्य के एक मंत्री ने बुधवार को भुज में यह जानकारी दी।
 
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बीमारी के संबंध में क्षेत्र में उठाए जा रहे कदमों को लेकर कच्छ के भुज शहर में समीक्षा बैठक की। बुधवार को बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा कि लखपत और अब्दासा के 7 गांवों में बुखार के 48 नए मामले सामने आए हैं, जहां 3 से 10 सितंबर के बीच एक अज्ञात बुखार के कारण 4 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी।
 
उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां अदाणी जीके जनरल अस्पताल में 100 आइसोलेशन बिस्तर और 30 वेंटिलेटर के साथ बाईलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर (बीआईपीएपी) मशीन तैयार रखी गई हैं। हमने शीघ्र निदान और उपचार के लिए इस क्षेत्र में एक हृदय रोग विशेषज्ञ और 2 विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही एमबीबीएस डॉक्टरों के नेतृत्व में 50 सदस्यों के एक दल को तैनात किया है।
 
उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में 108 सेवा एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं जिससे मरीजों को उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्था वाले विशिष्ट अस्पताल में रेफर किया जा सके। पटेल ने कहा कि बुखार और उसके बाद हुई मौतों के कारण की सटीक जानकारी के लिए संक्रमित मरीजों के नमूने गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (जीबीआरसी) और पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भिजवाए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि 3 से 10 सितंबर के बीच कच्छ की लखपत और अब्दासा तालुका के 7 गांवों में बुखार के कारण कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यह बुखार 5 से 7 दिनों में गंभीर रूप ले लेता है। ऐसा प्रतीत होता है कि जिन लोगों की मौत हुई है, उन्होंने उपचार के लिए चिकित्सकों से परामर्श लेने में देर कर दी थी। मैं कच्छ के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत चिकित्सकों से सलाह लें।
 
हालांकि बुखार का कारण अब भी अज्ञात है लेकिन मौतों के मामले सामने आने के बाद इन 7 गांवों में 45 चिकित्सकीय दलों द्वारा की गई स्क्रीनिंग और निगरानी में 48 नए मामले सामने आए। पटेल ने कहा कि हमने इस बुखार के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जीबीआरसी और पुणे को नमूने भेजे हैं। स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि कोविड​​​​-19 के विपरीत, इसका कोई प्रकोप नहीं है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और घर पर रहने के बजाय चिकित्सकों से परामर्श लें।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी