राजमार्गों पर पेड़ों के लट्ठों से रास्ता जाम कर दिया : घटना के विरोध में आहूत बंद को लागू करते हुए भाजपा समर्थकों ने कई घंटों तक राजमार्गों पर पेड़ों के लट्ठों से रास्ता जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने अवरोधकों को हटाया और यातायात में बाधा डालने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक ट्रक समेत कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई। सार्वजनिक परिवहन बसें ज़्यादातर सड़कों से नदारद रहीं जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई जबकि ज़्यादातर दुकानें बंद रहीं।
पुलिस ने बताया कि अशांति के बावजूद एक स्थानीय कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई जिसे रोकने के प्रारंभिक प्रयास विफल रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। शुभेंदु अधिकारी ने विरोध मार्च निकाला और इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किए जाने तथा दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।