Gujarat News : गुजरात के वड़ोदरा जिले के एक गांव में दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को रोकने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कहा कि गिरफ्तारियां अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत की गई हैं। भारी बारिश के कारण उनके समुदाय के श्मशान घाट में पानी भर गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि दो अगस्त को मृतक का परिवार उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए पद्रा तालुका के गमेथा गांव के सामान्य श्मशान घाट में ले गया था, क्योंकि भारी बारिश के कारण उनके समुदाय के श्मशान घाट में पानी भर गया था।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और दलित समुदाय के इस कदम का विरोध किया। स्थिति को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में गुरुवार को वडु थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। हमने गांव की सरपंच के पति समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।