बिहार में नीतीश सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी शराबबंदी नहीं हो पा रही है। यहां एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। होली के दिन बांका में 12, भागलपुर में 16 और मधेपुरा में 3 और नालंदा में 1 व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
खबरों के अनुसार, बिहार में भले ही पुलिस कार्रवाई कर रही हो, लेकिन शराब माफिया सक्रिय हैं। अलग-अलग कई जिलों में होली के एक दिन बाद 32 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कुछ लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि सभी की मौत शराब पीने से हुई है।