विधानसभा में एक लिखित जवाब में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी ने शुक्रवार को बताया कि ये मौत 2017-18 के बीच में हुई हैं और मृतकों के परिजन को चार लाख रुपए तक का मुआवजा दिया गया। मयूरभंज में सबसे ज्यादा 161, गंजाम में 123, क्योंझर में 119 और बालासोर में 109 लोगों की मौत हुई।