Encounter with Naxalites in Jharkhand : झारखंड (Jharkhand) के बोकारो जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों (Security forces) ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया और इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की भी जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा जंगल में सुबह करीब 5.30 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।ALSO READ: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल
बोकारो जोन के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडीदेसी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 नक्सलियों को मार गिराया। सीपीआरएफ की कोबरा बटालियन के 1 जवान की भी मुठभेड़ में जान चली गई। बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाश अभियान जारी है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।ALSO READ: Chhattisgarh : नारायणपुर में 8 महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 11 पर एक-एक लाख और 7 पर था 50-50 लाख का इनाम
शर्मा ने कहा कि असम के लोग उनके बलिदान को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम हमेशा उनके (जवान का परिवार) साथ खड़े रहेंगे और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सेनाएं धरती से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत से लगी हुई हैं।(भाषा)