श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, एक अन्य आतंकवादी के भी गिरफ्तार होने की खबर है। हालांकि उसकी पहचान का खुलासा नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के एक दल ने अनंतनाग जिले के अश्मुकाम क्षेत्र के वहादान गांव में तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के हाफिज अब्दुल्ला मलिक के तौर पर हुई है। टीआरएफ, लश्कर से संबद्ध एक आतंकवादी संगठन है। पुलवामा से गिरफ्तार आतंकी की पहचान सरवीर मीर के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि मलिक के पास से एक पिस्तौल और सात गोलियां भी बरामद की गई हैं, जबकि उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कत्सू जंगल से दो मैगजीन और 40 गोलियां भी बरामद की गई हैं।