पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वन विभाग के कर्मी बोको इलाके के बोंदोपारा में पिछले कई दिनों से आतंक मचाने वाले जंगली हाथियों को भगाने में लगे हुए थे और इस दौरान बृहस्पतिवार रात को दुर्घटनावश एक गोली बच्ची और उसकी मां को लग गई, जो अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। बच्ची उस समय अपनी मां की गोद में थी।
वन्यकर्मी दोनों को बोको में एक अस्पताल में ले गए, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया और उसकी मां को गंभीर हालत में गौहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। इस बीच, हाथियों ने एक किसान पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और त्रासद है। बच्ची की मौत की किसी भी रूप में भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन मैंने प्राधिकारियों को शोक संतप्त परिवार को तुरंत अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।(भाषा)