इस बीच कडपा शहर के अधिकांश इलाके जहां 19 नवंबर को बाढ़ आई थी घुटने तक गहरे पानी में डूबे हुए हैं। बुग्गावंका बाढ़ के पानी में कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बाढ़ से प्रभावित इलाके कडपा, नेलौर तथा अनंतपुर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया है।