अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त गश्ती दल पर हमला बोला तो तीन राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए तथा चार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने दो पुलिसकर्मियों तथा 3 नागरिकों को मृत घोषित कर दिया।