पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित मैदान में खेल रहे बच्चों ने एक बम को गेंद समझकर उठा लिया। बच्चों ने जैसे ही बम को उठाया तो जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक मैदान की है। जहां आज दोपहर के वक्त खेल रहे बच्चों ने बम को गेंद समझकर हाथों में उठा लिया था। बाद में उसमें धमाका होने से 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और एक बच्ची की मौत हो गई।